आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर स्कूली बच्चों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में गिरफ्तार किया गया एक छात्र गैर सरकारी संगठन से जुड़ा था और इसका कनेक्शन एक राजनीतिक दल से है। संजय सिंह ने कहा कि आप (बीजेपी) स्कूली बच्चों को मिल रही धमकियों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। पहली धमकी मई 2024 में दी गई थी।
संजय सिंह ने कहा कि अब करीब 9 महीने बाद भी दिल्ली पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। वह अलग-अलग एनजीओ की कहानियां बता रहे हैं, उन्हें सब कुछ पता है। 10 महीने तक कोई जांच नहीं हुई लेकिन अब चुनाव से 15 दिन पहले वे मनगढ़ंत कहानियां सुना रहे हैं। गौरतलब है कि संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कुछ महीने पहले, दिल्ली भर के स्कूलों में बम की धमकी वाले कई कॉल और ईमेल प्राप्त हुए थे। इससे माता-पिता और दिल्ली के लोगों के बीच तनाव और भय का माहौल पैदा हो गया था। बीजेपी ने दिल्ली पुलिस के इस दावे पर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा कि 12वीं कक्षा का एक छात्र, जिसे हाल ही में शहर के 400 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया था, एक एनजीओ से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस का यह भी दावा है कि एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में आवाज उठाई थी। हालाँकि, इसमें किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया गया।
एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि आप के उन गैर सरकारी संगठनों के साथ "गहरे संबंध" हैं जिन्होंने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आप के ऐसे गैर सरकारी संगठनों के साथ गहरे संबंध हैं जिन्होंने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया है। फरवरी 2015 में अफजल गुरु की बरसी पर टुकड़े-टुकड़े के नारे लगे और आप ने महीनों तक फाइल बंद रखी... इन एनजीओ के लोग कौन हैं और क्या इनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है? दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता दोनों ने अफजल गुरु की क्षमादान याचिका का समर्थन किया था।