हरदोई ( उत्तरप्रदेश)
ये ख़बर वायरल है , पहले वायरल पढ़िए फिर खंज़र पड़ताल के बाद निकली असलियत पढ़िए और जानिए ।
हरदोई में डॉक्टरों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्ज़ीवाड़ा!
एक ही अभ्यर्थी का नाम लिस्ट में दो जगह होने से पकड़ा गया मामला
एक जगह पति का नाम, दूसरी जगह पिता का नाम लिखकर डॉक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से मिलकर किया फर्जीवाड़ा
इस मामले की फौरी पड़ताल करने पर निकल कर ये आया है कि इन कैंडिडेट पिंकी प्रभाकर ने RBSK और आयुष दोनों प्रोग्राम्स में आवेदन /इंटरव्यू दिया था , दोनों में ही इनका सेलेक्शन हो गया । संशय तब बन गया जब एक फार्म में इन्होंने अपने पिता का नाम और एक मे पति का नाम लिखा और वही प्रिंट हो गया ।
प्रथम दृष्टया जैसा वायरल है विभाग की गलती और द्वितीय दृष्टया पड़ताल के बाद कैंडिडेट की गलती सामने आती नज़र आ रही है , बाकी जो सिस्टम से हुआ होगा वो तो हईये । समझदार को इशारा काफी ।
बस इतना ही मसला है ।
खंज़र सूत्र