हरियाणा से हरदोई तक लव ज़ेहाद का जाल , सलमान बना श्रीकांत

हरियाणा से हरदोई तक लव ज़ेहाद का जाल , सलमान बना श्रीकांत

उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही लव जेहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है लेकिन उसके बाद भी ऐसे मामले थमने का नाम नही ले रहे है ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है यहां के रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर खुद को हिन्दू बताकर हरियाणा से एक हिंदू युवती को लाने का आरोप है। युवती गोंडा जनपद की रहने वाली है और आरोपी युवक के साथ एक फैक्ट्री में काम करती थी जहां पर मुस्लिम युवक अपना नाम छुपा कर युवती को बहला फुसला कर हरदोई ले आया।

मामले की खबर जब हिन्दू संगठन को लगी तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी और आरोपी के खिलाफ लव जेहाद की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया हालांकि पुलिस इस मामले में हरियाणा पुलिस का इंतजार कर रही है पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ हरियाणा में मामला दर्ज है और हरियाणा पुलिस का इंतजार किया जा रहा है फिलहाल दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के सुरसा थाने के बाहर हिंदू संगठनों के लोगों के प्रदर्शन की वजह एक लव जेहाद से जुड़ा  हुआ मामला बताया जाता है। दरअसल सुरसा थाना क्षेत्र के ओदरा नेवलिया गांव के रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर हरियाणा के पानीपत से एक हिन्दू युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लाने का आरोप है। इसकी जानकारी जैसे ही हिन्दू संगठनो को हुई तो उन्होंने विरोध जताते हुए सुरसा पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेकर हरियाणा पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि युवक अपना नाम छुपा कर युवती को अपने साथ भगा लाया है।

युवक का नाम सलमान जबकि उसने अपना नाम युवती को श्रीकांत बताया था। दोनों हरियाणा के पानीपत में एक ही फैक्ट्री में काम करते थे जहां उसने हिंदू युवती और उसके परिजनों को उसने खुद को हिंदू बताया और परिजनों से मेलजोल बढ़ाकर युवती को अपने प्रेम जाल में फांस लिया ।युवती जनपद गोंडा की रहने वाली है और अपने परिजनों के साथ हरियाणा के पानीपत में रहती थी। वही से युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लाया है जिसका मुकदमा परिजनों द्वारा हरियाणा के पानीपत में दर्ज कराया गया है, वहीं हरदोई की सुरसा पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस युवक और युवती को लेने के लिए पहुंच रही है ।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि पूरे मामले में स्थानीय पुलिस लापरवाही कर रही है युवती के साथ युवक ने यहां निकाह भी कर लिया है ऐसे में आरोपी पर लव जेहाद के कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ।जबकि स्थानीय पुलिस पूरा मामला हरियाणा पुलिस से जुड़ा बताकर मामले में लीपापोती कर रही है।



 y9rb67
roofa2000@automisly.org, 24 December 2024

 jphb72
jmehoff@gmailod.com, 09 January 2025

 qy5c4z
roofa2000@automisly.org, 10 January 2025

 kzgq7r
friedenspfeifen@omggreatfoods.com, 11 January 2025

 ht8a4d
andreiutenkov@twitch.work, 13 January 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *