हरदोई (उत्तरप्रदेश)
अधिवक्ता संघ हरदोई के आए सभी चुनाव नतीजे, रामेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष व अनिल कुमार मिश्रा महामंत्री निर्वाचित , प्रतिमा मिश्रा संयुक्त मंत्री प्रशासन निर्वाचित ।
6 कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। नितिन गुप्ता ने 631 मत, अमृता सिंह ने 614 मत, सौरभ मिश्रा ने 556 मत, राहुल कनौजिया ने 536 मत, रवि शंकर पांडे ने 446 मत व सतीश कुमार शुक्ला ने 411 मत प्राप्त किए।
6 चुने गए वरिष्ठ सदस्यों में महामहिमा श्रीवास्तव को 536 मत, शिव मोहन शुक्ला को 520 मत, देवेंद्र श्रीवास्तव को 454 मत, सुनील सिंह सोमवंशी को 442 मत, अनिल कुमार गुप्ता को 407 मत व अश्वनी कुमार शुक्ला को 379 मत प्राप्त हुए।
संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के पद पर अमित कुमार शर्मा 447 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुकेश कुमार सिंह गौर को 433 मत मिले।
संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर वीरेंद्र कुमार वर्मा 495 मत पाकर विजयी रहे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोविंद दीक्षित को 479 मत प्राप्त हुए।
संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर प्रतिमा मिश्रा 567 मत पाकर विजेता बनी हैं। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनुराधा अग्रवाल को 351 मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर रामप्रताप यादव 498 मत पाकर विजयी हुए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार सिंह जजवासी को 353 मत प्राप्त हुए।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत मिश्रा सत्यम 497 मत पाकर विजयी हुए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मेंद्र कुमार को 454 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता को 391 मत व राम सिंह को 372 मत मिले। दोनों ही निर्वाचित घोषित हुए।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत मिश्रा सत्यम 497 मत पाकर विजयी हुए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मेंद्र कुमार को 454 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता 391 मत व राम सिंह 372 मत पाकर निर्वाचित हुए हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश गुप्ता 396 मत पाकर विजयी घोषित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव सिंह कुशवाहा को 371 मत प्राप्त हुए।
महामंत्री पद पर कांटे का चुनाव हुआ । अनिल कुमार मिश्रा 397 मत पाकर निर्वाचित हुए। निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकज कुमार सिंह को 377 मत प्राप्त हुए।
अध्यक्ष पद पर लगभग इकतरफा चुनाव तय ही था । रामेंद्र सिंह तोमर 765 मत पाकर विजयी रहे। निकटतम प्रतिद्वंद्वी जे पी त्रिवेदी को 476 मत प्राप्त हुए।