सिपाहियों ने दिखाई संवेदनहीनता , एसपी ने कहा I am Sorry , आगे से नही होगा

सिपाहियों ने दिखाई संवेदनहीनता , एसपी ने कहा I am Sorry , आगे से नही होगा

लोकतंत्र में लोक ऊपर होता है और तंत्र नीचे पर अक्सर तंत्र अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझने लगता है और लोक यानि जनता को निरीह । ऐसा नही कि तंत्र यानि प्रशासन की व्यवस्था से जुड़े सभी लोग एक ही अहं ब्रह्मास्मि वाली मानसिकता के हों , कुछ लोग अलग भी होते हैं । ऐसा ही कुछ हुआ बीते दिन हरदोई जिले के एसपी दफ्तर के मुख्य गेट पर जहां तैनात पुलिस कर्मियों की असंवेदनशील रवैये के चलते एक हादसाग्रस्त चलने फिरने में असमर्थ युवती और उसके परिजनों को एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा । मामला हाइलाइट हुआ तो एसपी हरदोई नीरज जादौन ने माफी मांगी और आगे से ऐसा न होने की बात कही । 

ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों की असंवेदनशीलता के लिए खुद आगे बढ़ कर माफी मांगे मगर हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन ने कुछ ऐसा किया है, जो अब काफी चर्चाओं में आ गया है ।

दरहसल एक हादसे में घायल हुए भाई-बहन पुलिस से इंसाफ की मांग करने एसपी दफ्तर आये थे। बहन हादसे की वजह से चोटिल थी और चलने की स्थिति में नहीं थी । तभी पुलिस अधीक्षक दफ्तर के गेट पर मौजूद सिपाहियों ने उनके वाहन को रोक दिया और वाहन को अंदर नही जाने दिया । मजबूरी वश युवती के परिजन एक चादर के सहारे युवती को दफ्तर के अंदर ले गए । इस दौरान युवती दर्द से कराहती रही । पूरे मसले का वीडियो जब बाहर आया तब एसपी हरदोई नीरज जादौन ने मामले की जानकारी की और अपने विभाग कर्मियों की गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी , आगे से ऐसा नही होगा ऐसी बात कही ।



 wlxdce
romnik2012@code-gmail.com, 10 December 2024

 gs6yus
txahole@eewmaop.com, 18 December 2024

 on0kyl
roofa2000@automisly.org, 24 December 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *