महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद मुंबई उपनगरीय जिले की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अणुशक्ति नगर सीट पर चल रही वोटों की गिनती में फहद अहमद अपने प्रतिद्वंद्वी एनसीपी प्रत्याशी सना मलिक से हार गए। ऐसे में अब अभिनेत्री पति की हार को बर्दाश्त नहीं कर पाई्ं और उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। साथ ही चुनाव आयोग से जवाब भी मांगा है।
दरअसल, फहद अहमद के हारने के बाद स्वरा भास्कर ने एक्स यानी कि अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने चुनाव आयोग को टैग कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?
फहद अहमद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से शादी की। इसके बाद उसी साल अक्टूबर में फहद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल होने का फैसला किया। अणुशक्ति नगर सीट से फहद के नामांकन की घोषणा करते हुए एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा, फहद अहमद एक योग्य और शिक्षित युवा मुस्लिम नेता हैं जिन्होंने देश भर में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है।