उपचुनाव काफी पास हैं.. इसलिए इसकी जंग भी तेज हैं.. 20 नवंबर को होने वाले उपचुनावों की घड़ी करीब आ चुकी है, उपचुनाव में एक सीट हैं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट… यहां बड़ा ही रोमांचक चुनाव प्रचार होने वाला हैं… मीरापुर उपचुनाव में 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार एक साथ होने जा रहा हैं… जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढा… यह सीट अब एक राजनीति का मिक्चर बन चुकी है, जहां हर वोट मायने रखता है, हर समीकरण बदल सकता है, और हर उम्मीदवार की किस्मत दांव पर है! तो इस सीट पर होने वाले इस दिलचस्प चुनावी मुकाबले पर अब हर किसी की नज़रें टिकी हुई हैं!
असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री
अब मीरापुर के उपचुनाव में सभी दलों के साथ ही AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई हैं.. मीरापुर विधानसभा सीट की राजनीति बहुत दिलचस्प है, क्योंकि मारापुर सीट मुस्लिम बहुल मानी जाती है, और अब यहाँ एक नया राजनीतिक समीकरण देखने के मिला है. यहां इस बार चार मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके कारण मुस्लिम वोटरों में बिखराव साफ नजर आ रहा है.
4 राष्ट्रीय अध्यक्ष लड़ेंगे जीत की जंग
मीरापुर सीट पर राजनीतिक दलों के नेता आज जनसभा व रोड़ शो करेंगे.. ककरौली में असदुद्दीन ओवैसी विशाल जनसभा करेंते तो चंद्रशेखर आजाद भी आज ही 2 जनसभा और रोड शो करेंगे… इसके अलावा अखिलेश यादव का भी आज ही 18 गांवों से रोड शो निकलेगा.. इसका साथ ही जयंत चौधरी का भी 9-10 गांवों में रोड शो निकलेगा…
पुलिस प्रशासन भी अलर्ट
ऐसे में चारों अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.. वही मीरापुर सीट पर ASP के प्रदर्शन पर भी लोगों की नजरे टिकी हैं.. इस सीट पर RLD और SP के बीच महामुकाबला होने की संभावना हैं.. ऐसे में मीरापुर सीट पर उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. आज के चारों कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं…ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगी कि उपचुनाव में जीत की बांजी कौन मारता हैं..