12 को सगाई..15 को शादी..छुट्टी मिली 17 को, बुलन्दशहर के थाना प्रभारी और CO का अनोखा कारनामा

12 को सगाई..15 को शादी..छुट्टी मिली 17 को, बुलन्दशहर के थाना प्रभारी और CO का अनोखा कारनामा

बुलन्दशहर के थाना अरनिया में एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां एक दारोगा की छुट्टी को स्वीकृत करने में थाना प्रभारी और सीओ (सर्कल ऑफिसर) के बीच चार दिन का समय लग गया। इस पूरे मामले में दारोगा की छुट्टी और उसके वैवाहिक कार्यक्रम के तिथियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

CO तक छुट्टी जाने में 4 दिन का लगा समय

जानकारी के अनुसार, थाना अरनिया के दारोगा ने अपनी वैवाहिक छुट्टी के लिए 11 नवंबर को आवेदन किया था। दारोगा के घर पर 12 को सगाई और 15 नवंबर को शादी का कार्यक्रम आयोजित होने थे। हालांकि, दारोगा की छुट्टी को थाना प्रभारी द्वारा 11 तारीख को ही सबमिट कर दिया गया था, लेकिन 15 तारीख तक यह छुट्टी सीओ तक पहुंची यानि कि कुल 4 दिन में CO तक छुट्टी का लेटर पहुंचा और उसके बाद ही 17 नवंबर को जाकर दारोगा की छुट्टी मंजूर की गई।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद मिली छुट्टी

इस चार दिन की देरी के कारण दारोगा के घर पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम खत्म हो चुके थे, जबकि छुट्टी की मंजूरी से पहले ही वह कार्यक्रम हो चुके थे। इस पूरी प्रक्रिया में थाना प्रभारी और सीओ के बीच हुई देरी पर सवाल उठने लगे हैं।

अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

किसी भी सरकारी कार्य में इस तरह की देरी से अधिकारियों पर कई सवाल खड़े होते हैं, खासकर जब संबंधित व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन और कार्य में इसका असर हो।

Leave a Reply

Required fields are marked *