उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा मथुरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे चोरों तरफ अफरा तफरी मच गई. भीषण ब्लास्ट में 10 लोगों की गंभीर रूप से झुलसने खबर सामने आई है. ये मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र का मामला है.
आपको बता दें कि मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा हुआ है. जहां शट डाउन फाइनल के बाद प्लांट शुरू करने के दौरान हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक एबीयू प्लांट में फर्निश फटने से धमाके के साथ लगी आग, ऐसे में धमाके के बाद आग लगने से करीब 10 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे, सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है और अभी तक अधिकारियों ने घटना को लेकर साधी चुप्पी है.
ऐसे में मथुरा से इस वक्त की बड़ी खबर है, इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में बड़ा ब्लास्ट हुआ, ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, ABU प्लांट में फर्निश फटने पर धमाके से लगी आग, आग लगने से करीब 10 कर्मचारी गंभीर झुलसे, सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र का मामला.