हरदोई - सरे राह व्यापारी को गोली मारी लूटा , बेखौफ अपराधी , वारदातों से दहलता जिला

हरदोई - सरे राह व्यापारी को गोली मारी लूटा , बेखौफ अपराधी , वारदातों से दहलता जिला

हरदोई ( उत्तरप्रदेश)
शाहाबाद फिर चर्चा में है , अपराधी बेखौफ होकर शिकार खोज रहे हैं अपना , पहले एक व्यापारी के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी और अब एक अन्य व्यापारी को गोली मार कर , लहूलुहान सड़क पर छोड़ लूट कर भाग गए बदमाश ।

स्थितियां बेकाबू हो रही हैं अब ।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड पर वरुण रस्तोगी के पेट्रोल पंप के पास बुलेट मोटरसाइकिल से हरदोई की ओर जा रहे सराफा एवं कपड़ा कारोबारी को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और उनके पास से नगदी तथा सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। कस्बे में इस वारदात के चलते दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।

सड़क किनारे पड़े घायल कारोबारी को राहगीरों ने सीएचसी शाहबाद में 108 एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया । सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए । घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।

मंझिला थाना क्षेत्र के औड़ेरी गांव के रहने वाले रूपेश द्विवेदी की भाभी गांव की प्रधान हैं और रूपेश की शाहाबाद में डॉक्टर रामनाथ मिश्रा मार्केट में सर्राफा एवं कपड़े की दुकान है। दोपहर तकरीबन 3:30 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से रूपेश हरदोई की ओर किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे। पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए उन्होंने रुपेश के साथ छीना झपटी की। रूपेश ने जब अपनी नकदी नहीं दी तो बदमाशों ने रुपेश के कंधे पर गोली मार दी और नगदी तथा गले में पड़ी मोटी चेन छीन कर फरार हो गए। रूपेश घायल अवस्था में वहीं गिर पड़े और काफी देर पड़े रहे । राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल रूपेश को अस्पताल में भर्ती करवाया ।

घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह अस्पताल पहुंचे। घटना के बाबत जानकारी ली। बेहोशी की हालत की वजह से घायल से बातचीत नहीं कर सके। प्राथमिक उपचार के बाद सराफा कारोबारी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।

शाहाबाद के कोतवाल का नाम भले ही निर्भय हो पर इन अपराधियों की निर्भयता के चलते जनता निर्भय कैसे हो ये यक्ष प्रश्न बनता जा रहा है अब ।



Leave a Reply

Required fields are marked *