इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया तो वहीं दूसरी मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा और अभिमन्यू ईश्वरन, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ देवदत्त पडीक्कल, इशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, इस सीरीज के दूसरे मैच में ध्रुव जुरैल को मौका मिला और वो सबसे ज्यादा रन बनानए वाले बल्लेबाज के रूप में उभरे।
इस सीरीज के दूसरे मैच में ध्रुव जुरैल को इंडिया ए टीम का हिस्सा बनाया गया और उन्हें इशान किशन की जगह पर टीम में शामिल किया गया और उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में प्रभावी बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। दूसरे मैच में भी जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए तो वहीं ध्रुव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 80 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए।
इन दो पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 148 रन बनाए और इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। ध्रुव के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर देवदत्त पडीक्कल रहे जिन्होंने 4 पारियों में 151 रन बनाए तो वहीं साई सुदर्शन ने 4 पारियों में 127 रन बनाए और तीसरे स्थान पर रहे। भारत की तरफ से इस टेस्ट सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज मुकेश कुमार रहे जिन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए।