हरदोई - सड़क पर बिखरी लाशें , हौलनाक हादसा , 10 की मौत , कई बुरी तरह घायल

हरदोई - सड़क पर बिखरी लाशें , हौलनाक हादसा , 10 की मौत , कई बुरी तरह घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज दोपहर एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई दरअसल माधवगंज कस्बे से एक सीएनजी ऑटो बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टकराकर पलट गया।  ऑटो में 15 लोग सवार थे जिनमें से कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  घटना की जानकारी पाकर आनन  फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने 10 को मृत घोषित कर दिया।  मृतकों में 6 महिलाएं, दो बच्चे ,एक पुरुष और एक किशोरी शामिल है जबकि पांच लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है मृतकों में अभी दो महिलाओं की शिनाख्त हो पाई है बाकी की पहचान करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। मृतक आसपास के ही बताये जा रहे है। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया सड़क हादसे बिलग्राम कोतवाली इलाके के कटरा बिल्हौर हाईवे पर हीरा रोशनपुर गांव के पास करीब साढ़े बारह हुआ दरअसल माधवगंज से सवारी बैठा कर एक ऑटो बिलग्राम की तरफ आ रहा था।  रास्ते में हीरा रोशनपुर गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो सामने से आ रही एक डीसीएम से टकराकर पलट गया।  ऑटो में 15 सवारियां सवार थी।  हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख पुकार मच गई।  घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा। जहां पर डॉक्टर ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मृतकों में माधुरी और सुनीता नाम की दो महिलाओं की पहचान हुई है जबकि बाकी की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है घायलों में रमेश, संजय, विमलेश आनंद और किशोर शामिल हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।  मृतकों में 6 महिलाएं एक पुरुष और दो बच्चे और एक किशोरी शामिल है यह बताया जाता है कि यह सभी माधौगंज से बिलग्राम की तरफ आ रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

हादसे पर सीएम योगी , मंत्री रजनी तिवारी , मंत्री नितिन अग्रवाल , विधायक आशीष सिंह आशु ने शोक जताया है और हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ।


Leave a Reply

Required fields are marked *