4 नवंबर 2024 को जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम और द्वितीय चरण के प्रभावित ग्रामों के किसानों के मध्य रबूपुरा स्थित पंडित देवी शरण फार्म हाउस में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया।
इस बैठक में ग्राम रन्हेरा, कुरैव और नगला जहानु के हरि सिंह बाबा, दिनेश गौड, संजीव गौड़, रवि शर्मा, ठाकुर महेश सिंह, कुलदीप सिंह, सुभाष सिंह, धर्मवीर सिंह, सुमित सिंह, बंटी सिंह, अजीत सिंह, वीरपाल सिंह, राकेश तायल, चंचल गर्ग, देवू शर्मा, सूरजपाल शर्मा, पवन कुमार, अमर कुमार, हरकेश मास्टर जी, निर्दोश सिंह, एदल सिंह, विजेन्द्र सिंह, सपीक खांन आदि सैकड़ों की तादात में किसान मौजूद रहे।
उपरोक्त ग्रामों के किसानों ने मुख्य रूप से परिसंपत्तियों के मूल्यांकन और मिलने वाली एकमुश्त धनराशि पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से मदद किए जाने की अपील की। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि 'हर हाथ को रोजगार और हर घर में खुशहाली एवं क्षेत्र की तरक्की मेरा मकसद है। जिस प्यार से आपने मुझे इस क्षेत्र का विधायक बनाया, मैं भी आपकी भावनाओं का सम्मान रखते हुए, आपके हकों को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा।'