यूपी के हरदोई में अचेत अवस्था में पड़े युवक के लिए पुलिस फरिश्ता बनकर सामने आ गई। बाइक सवार युवक बाइक फिसलने से सड़क पर गिरकर घायल होने के बाद अचेत हो गया लोगों ने उसे मृत समझ लिया। इस दौरान रात्रि गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई।फिर क्या था पुलिसकर्मी घायल शख्स की जान बचाने में जुट गए।
एक पुलिसकर्मी ने काफी देर तक उसका हार्ट पंप किया तब जाकर युवक की चेतना वापस लौटी।आनन फानन पुलिस कर्मियों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया,समय पर उपचार मिलने के बाद अब युवक स्वस्थ है।ऐसे में मसीहा बनकर पहुंची पुलिस के युवक का हार्ट पंप कर जान बचाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसको लेकर पुलिस को खूब वाहवाही मिल रही है।
फरिश्ता बनकर आई पुलिस के हार्ट पंप कर युवक की जान बचाने का यह मामला कोतवाली मल्लावां का है।दरअसल मूल रूप से कोतवाली क्षेत्र के पुरवायां का रहने वाला मोइन बालामऊ कस्बे में रहता है,शुक्रवार को मोइन अपने गांव पुरवायां से बालामऊ जाने के लिए बाइक से निकला था लेकिन नयागांव के पास अचानक बाइक फिसलने से वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने उसे मृत समझ लिया, लेकिन तभी रात्रि गश्त पर निकले इंस्पेक्टर अनिल सैनी,चालक रितेश कुमार और हमराही सिपाही अमित की उनकी नजर अचेत अवस्था में पड़े युवक पर पड़ गई।
चालक रितेश कुमार ने उसकी जान बचाने का भरसक प्रयास किया,सिपाही रीतेश ने काफी देर तक युवक का हार्ट पंप किया जिसके बाद युवक की चेतना वापस लौट आई।आनन फानन पुलिस ने युवक को अपनी गाड़ी से सीएचसी मल्लावां पहुंचाया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।उपचार मिलने के बाद अब युवक स्वस्थ है और अपने घर लौट आया है।वहीं पुलिस के मसीहा बनकर एक युवक की जान बचाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी रीतेश कुमार युवक की जान बचाने के लिए उसका हार्ट पंप कर रहा है,काफी देर तक हार्ट पंप करने के बाद घायल युवक की चेतना वापस लौट आई और उसकी जान बच गई।फिलहाल एक युवक की जान बचाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस के इस काम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।