1 नवंबर को बदलने जा रहे है Sim Card को लेकर यह बड़ा बदलाव

1 नवंबर को बदलने जा रहे है Sim Card को लेकर यह बड़ा बदलाव

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Trai) मोबाइल यूजर्स के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए नए-नए नियम या बदलाव लेकर आती रहती है। 1 नवंबर से ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को नए बदलाव को लागू करने के लिए आदेश दिया है। नए नियम के चलते फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए लागू किया जाएगा। 

1 नवंबर को बदलने जा रहे है Sim Card को लेकर यह बड़ा बदलाव

 SIM card Pixabay

दिव्यांशी भदौरिया । Oct 29 2024 5:09PM

ट्राई ग्राहको के सुविधा के लिए नए नियम और बदलाव करती रहती है। हाल ही में ट्राई ने टेलीकॉम कंपानियों को नए बदलाव को लागू करने का आदेश दिया है, जो कि 1 नवंबर से हो रहा है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Trai) मोबाइल यूजर्स के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए नए-नए नियम या बदलाव लेकर आती रहती है। 1 नवंबर से ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को नए बदलाव को लागू करने के लिए आदेश दिया है। नए नियम के चलते फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए लागू किया जाएगा। 

recommended by

LIMELIGHT MEDIA

ब्यूटी ब्लॉगर मालविका सीतलानी के तलाक के पीछे की वजह आई सामने

और जानें

1 नवंबर से लागू हो रहे हैं ये नियम

ट्राई टेलिकॉम कंपनियों को फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज को रोकने के लिए नए नियम लागू करने के लिए बाध्य कर रही है। बता दें कि, ट्राई द्वारा ओटीपी के नए नियमों को लेकर हाल ही में भारतीय दूरसंचार कंपानियों जिओ, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने अपनी चिंता जताई है, जिससे OTPs को ब्लॉक करने का प्रावधान है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपानियों को यह कोशिश करना है कि सभी मैसेज का ट्रेसेबिलिटी रिकॉर्ड रहे यानी जरुरत होने पर उनके सेंडर को खोजा सकेगा। 

स्कैम से बचा जा सकता है

बता दें कि, इस नियम के आने से ऑनलाइन स्कैम पर लगाम होगा। टेलीकॉम कंपानियों को अब सभी तरह के मैसेज का पूरा रिकॉ़र्ड रखना होगा। इतना ही नहीं, ट्राई ने अगस्त 2023 में टेलीकॉम ऑपरेटरों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भेजे गए संदेशों को ट्रैक करने का निर्देश भेजा था।

नए नियम लागू होने के बाद अब कुछ जरुरी मैसेज भी ब्लॉक हो जाएंगे। जिनमें बैंक सेश आने वाले मैसेज भी शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *