उप्र के बांदा में कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या

उप्र के बांदा में कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से हमला कर एक किसान की हत्या कर दी गयी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सौरभ सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर शाम कमासिन कस्बे के रहने वाले किसान राधेश्याम वर्मा (60) खाना खाने के बाद अपने निजी नलकूप (ट्यूबवेल) जा रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते उसके पड़ोसी शिवपूजन वर्मा ने उस पर कुल्हाड़ी से पीछे से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को उसके परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि इस सिलसिले में सुसंगत धाराओं में मामला देखकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


Leave a Reply

Required fields are marked *