लखनऊ (उत्तरप्रदेश)
बैंकों में नई भर्ती को लेकर आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के हवाले से बताया गया कि संगठन राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने पर विचार कर रहा है। करीब एक लाख खाली पड़े पदों पर भर्ती न होने से बैंकों का सामान्य कामकाज बुरी तरह प्रभावित है। इम्प्लाइज एसोसिएशन इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर भी जा सकता है।
आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटाचलम लखनऊ में पँजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन (उत्तरप्रदेश) के चौदहवें प्रान्तीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए प्रतिनिधियों व पर्यवेक्षकों को सम्बोधित करते हुए बोले कि बैंकों में स्टाफ की कमी के चलते एक ओर जहाँ कार्मिकों पर काम का भारी बोझ है वहीं इससे ग्राहक सेवा भी प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने के बजाय, बैंकों द्वारा स्थायी नौकरियों को अस्थायी और ठेके पर देने का प्रयास किया जा रहा है। हम इस दृष्टिकोण का कड़ा विरोध करते हैं और इसलिए एसोसिएशन ने बैंकों में सभी रिक्तियों को भरने की मांग के लिए देशव्यापी आंदोलन और हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है।
आगे वेंकटचलम ने कहा कि बैंकों में खराब ऋण / गैर-निष्पादित संपत्तियां बढ़ गई हैं। अधिकांश डिफॉल्टेड ऋण बड़े निजी कॉरपोरेट कंपनियों से हैं। इन डिफॉल्टर्स पर सख्त कार्रवाई करके ऋण वसूली करने के बजाय, उन्हें बड़ी रियायतें दी जा रही हैं, ऐसा आरोप लगाया गया।
कॉरपोरेट कंपनियों को दिए गए ऋणों की बड़ी राशि को माफ किया जा रहा है। जबकि आम लोगों द्वारा लिए गए छोटे ऋणों की वसूली के लिए सख्त तरीके अपनाए जाते हैं, दूसरी ओर बड़े निजी कंपनियों के डिफॉल्टर्स के साथ नरमी बरती जाती है, ऐसा उन्होंने कहा।
साथ ही कहा कि ऋण माफी के कारण बैंकों को घाटा हो रहा है। हम इन बड़े ऋण डिफॉल्टर्स को दी जा रही रियायतों का विरोध करते हैं। सरकार को ऐसे ऋण डिफॉल्टर्स की सूची प्रकाशित करनी चाहिए। इन डिफॉल्टर्स पर ऋण वसूली के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए ।
अधिवेशन को एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, पीएनबी इम्प्लाइज यूनियन दिल्ली के महासचिव समीर सरकार, यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष एस के संगतानी व एटक के राज्य सचिव वी के सिंह ने भी सम्बोधित किया।
अधिवेशन में महामंत्री मदन मोहन राय ने अपना प्रतिवेदन रखा जिसमें उन्होंने अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, आर्थिक व बैंकिंग परिदृश्य पर विचार रखे। उन्होंने श्रम जगत में बैंककर्मी संगठनों के योगदान को लेकर एसोसिएशन की भूमिका को स्पष्ट किया। अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी पारित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता ललित श्रीवास्तव ने की।
अधिवेशन में आगामी त्रैवार्षिक सत्र के लिये लखनऊ के ललित श्रीवास्तव अध्यक्ष व आगरा के मदन मोहन राय महामंत्री चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोरखपुर के यूपीएन सिंह, उपाध्यक्ष रायबरेली के अयाजुद्दीन, सहारनपुर के राजीव जैन, अलीगढ़ के जितेंद्र शर्मा व प्रयागराज के एस पी शर्मा चुने गए। उपमहामंत्री वाराणसी के संजय शर्मा व संगठन मंत्री गाज़ियाबाद के उत्कर्ष सिंह चुने गये।