Irfan Pathan Birthday: इरफान पठान को कहा जाता है स्विंग का सुल्तान, 28 की उम्र में खत्म हो गया था करियर

Irfan Pathan Birthday: इरफान पठान को कहा जाता है स्विंग का सुल्तान, 28 की उम्र में खत्म हो गया था करियर

आज यानी की 27 अक्तूबर को भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह एक सामान्य मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते थे। तमाम वित्तीय असफलताओं के बाद भी इरफान पठान की प्रतिभा निखरकर सामने आई। उन्होंने खुद को सबसे महत्वपूर्ण स्विंगर्स में से एक के रूप में स्थापित किया। बता दें कि इरफान पठान गेंदबाजी के अलावा शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म

गुजरात के बड़ौदा में 27 अक्तूबर 1984 को इरफान पठान का जन्म हुआ था। वडोदरा की गलियों से खेलते हुए इरफान ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। छोटे से घर में खेलते हुए वह अपनी स्विंग के दम पर सिर्फ 19 साल की उम्र में टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे।

भारतीय टीम में हुए शामिल

टीम इंडिया में शामिल होने के बाद भारत को पाकिस्तान में कामयाबी मिली। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने में भी योगदान दिया। हालांकि जिस उम्र में अन्य गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखते हैं, उस उम्र में इरफान बाहर हो गए। उनके फॉर्म में गिरावट आई और लगातार चोटिल रहने के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ती चली गईं। एक समय पर वसीम अकरम और कपिल देव से इरफान पठान की तुलना होती थी। जिसके बाद भी वह 50 टेस्ट भी नहीं खेल सके। 

महज 19 साल की उम्र यानी की साल 2003-04 में इरफान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहले चार विकेटों में स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पवेलियन भेज दिया। इरफान ने स्विंग के जरिए काफी शोहरत हासिल की। जिस कारण उनको स्विंग का सुल्तान कहा गया था। पाकिस्तान के दौरा पर इरफान की कमाल की बॉलिंग से भारत को वनडे व टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई। 

जनवरी 2006 में इरफान पठान ने इतिहास रच दिया था। टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इरफान पठान दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के पहले ओवर में यूनिस खान, सलमान बट्ट और मो. यूसुफ को आउट कर दिया था। फिर पाकिस्तान दौरे पर इरफान ने धोनी के साथ मिलकर 210 रन की साझेदारी की। इस खेल के बाद उनको भारत का अगला ऑलराउंडर कहा जाने लगा। हालांकि साल 2006 के आखिरी कर वह टीम से बाहर हो गए।

चोटों और फॉर्म में गिरावट के चलते इरफान पठान को टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा। उनके करियर में लगातार यही सिलसिला चलता रहा। फिर साल 2012 में वह आखिरी बार भारत के लिए खेले थे। साल 2013 में वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह खेले नहीं। इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 28 साल की उम्र में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट में 1105 रन बनाए और 100 विकेट लिए।

हालांकि IPL में इरफान काफी डिमांड में रहे। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स से अपने आईपीएल मैच की शुरूआत की। फिर वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा भी रहे। फिलहाल उनकी कमेंट्री काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

Leave a Reply

Required fields are marked *