Maharashtra के लिए भाजपा ने जारी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट, पीएम मोदी और योगी समेत प्रचार करेंगे ये 40 नेता

Maharashtra के लिए भाजपा ने जारी की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट, पीएम मोदी और योगी समेत प्रचार करेंगे ये 40 नेता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस ने आज शनिवार को अपने 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, इसके कुछ देर बाद बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। 

ये सभी दिग्गज विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों के बाद भाजपा शासित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम है। इसमें सबसे ऊपर योगी आदित्यनाथ का नाम है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शीर्ष 15 में महाराष्ट्र के सिर्फ दो ही नेता हैं। नितिन गडकरी का नाम पांचवें और देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट दिया है। वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई।


Leave a Reply

Required fields are marked *