उच्चशिक्षा राज्यमंत्री के पति को श्रद्धांजलि देने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या , एक माननीय जी की लघुशंका का नही हो पाया समाधान , नही बनवाया गया सेफ हाउस

उच्चशिक्षा राज्यमंत्री के पति को श्रद्धांजलि देने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या , एक माननीय जी की लघुशंका का नही हो पाया समाधान , नही बनवाया गया सेफ हाउस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष , पूर्व विधायक और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के दिवंगत पति उपेंद्र तिवारी की सत्रहवीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने शिरकत की ।

कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें तमाम तरह के माफिया का सरगना बता दिया उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कोई अधिकार नहीं है कि वह दंगे की बात पर कोई भी बात कहें क्योंकि उनके शासनकाल में उत्तर प्रदेश एक भी दिन दंगा मुक्त नहीं रहा इसलिए जब वह इस तरह की बात बोलते हैं तो उनको शोभा नहीं देती हैं । 

जब नही हो पाया एक माननीय की लघुशंका का समाधान , प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर नही बनवाया सेफ हाउस 

गज़ब हाल है कार्यक्रम के जिम्मेदारों का ।  डिप्टी सीएम जैसी प्रोफ़ाइल के कार्यक्रम स्थल पर एक सेफ हाउस बनवाया जाता है प्रशासन द्वारा , इट्स लाइक इन प्रोटोकॉल । मने अगर किसी वीआईपी को लघुशंका आदि जाना हो तो रोकने जैसा कष्ट न उठाना पड़े । डिप्टी सीएम केपी मौर्य के कार्यक्रम स्थल पर कोई ऐसी व्यवस्था नही थी । एक बड़े नेता माननीय जी को घनघोर तौर पर लघुशंका जाना था पर व्यवस्था न होने के चलते जैसे तैसे रोके बैठे रहे । कैसे रोके होंगे घण्टा भर वही समझ सकते हैं ।

जब बीच डिप्टी सीएम के भाषण प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने एसपी नीरज जादौन को बुलवाया , गुफ़्तगू की

डिप्टी सीएम केपी मौर्य के कार्यक्रम में SP हरदोई को अलग से बुलाकर मंच पर प्रभारी मंत्री एक्स आईपीएस असीम अरुण साहब ने गुफ़्तगू की , विषय क्या था ये प्रश्न चर्चा में है । 

जब डिप्टी सीएम ने डीएम से एक अधिकारी के लिए कहा....   बदलो

शाहाबाद में तैनात एक अधिकारी को बदलवाने की क़वायद में एक नेता जी काफी अरसे से जुटे थे पर अधिकारी का रक़ाब ऐसा है कि सारी जुगते बेकार साबित हो रही थी । डिप्टी सीएम के सामने भी विषय रखा जा चुका था । आज जब प्रत्यक्ष मामला आया तो डीएम से डिप्टी सीएम ने दो टूक कह दिया यहां से हटाकर इस अधिकारी को वहां भेज दो और वहां से हटाकर उस अधिकारी को यहां । अब रात गयी बात गयी जैसा होगा या डिप्टी सीएम का वचन ही शासन बनेगा ये देखने वाली बात होगी ।

कार्यक्रम में दिवंगत पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी के पुत्र आदि तिवारी , आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल , विधायक आशीष सिंह आशू , माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू , एमएलसी अशोक अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा , जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन , पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा , कुशी बाजपेयी , श्यामू त्रिवेदी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे । संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह ने किया ।

खंज़र सूत्र





 zz5b4h
hatty2001@murahpanel.com, 26 October 2024

 5wiirs
amaki@couxpn.com, 27 October 2024

 19sh5t
stevescan@24hinbox.com, 28 October 2024

 ve17u1
jmehoff@gmailod.com, 03 November 2024

 iw13y3
roofa2000@automisly.org, 06 November 2024

 vhgj8v
txahole@eewmaop.com, 06 November 2024

 6ukyn8
azizxkill1@setxko.com, 18 November 2024

 68fp9j
stevescan@24hinbox.com, 20 November 2024

 bt8aww
jmehoff@gmailod.com, 27 November 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *