उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में शनिवार शाम एक चार मंजिला मकान में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग ऊपर की दो मंजिल में लगी थी।
उन्होंने कहा कि करीब 90 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से घर जल गया है, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने दावा किया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।