साल: 1952 जगह: पंजाब
लुधियाना में रहने वाले इंडियन आर्मी के ब्रिगेडियर जे.एस.गरेवाल की 5 साल की बेटी ने सुपरस्टार राज कपूर की फिल्म ‘अवारा’ देखी। यह फिल्म देखकर उसने मन बना लिया कि वो फिल्मों में जाएगी।
पिता को लगा कि यह बेटी की नासमझी है, वक्त के साथ भूल जाएगी। समय गुजरा, लेकिन जिद नहीं बदली। 15 साल की उम्र में बेटी ने फिर अपने पिता से एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश जाहिर की।
पिता ने मना कर दिया तो बेटी भूख हड़ताल पर बैठ गई। आखिरकार मां-बाप को जिद के सामने झुकना पड़ा, पर उन्होंने शर्त रखी कि एक साल में अपने दम पर नाम कमाकर दिखाओ।
मां-बाप से जिद करके मात्र 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने के लिए अकेले मुंबई पहुंची यह लड़की कोई और नहीं.. बल्कि अपने जमाने की सबसे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सिमी गरेवाल थीं।
आज की यंग जेनरेशन सिमी को उनके सुपरहिट सेलिब्रेटी चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी गरेवाल’ के लिए पहचानती है।
इस शो पर सिमी ने देव आनंद से लेकर दीपिका पादुकोण तक हर दशक के सेलिब्रेटी की पर्सनल लाइफ से जुड़े राज उगलवाए, लेकिन खुद सिमी की पर्सनल लाइफ हमेशा सीक्रेट रही।
15 की उम्र में अकेले मुंबई पहुंचीं 1947 में पंजाब में जन्मीं सिमी छह साल की उम्र में परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने वहां अपनी बहन अमृता के साथ स्कूली पढ़ाई पूरी की। उस दौर में सिमी क्वीन एलिजाबेथ को अपना आइकॉन मानती थीं।
इसके बाद 15 साल की उम्र में सिमी एक्ट्रेस बनने के लिए भारत लौटीं और फिल्मों में काम ढूंढने लगीं।
8 साल बड़े फिरोज खान के साथ किए लव मेकिंग सीन सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जहां तक मुझे याद है मैंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म टार्जन गोज टू इंडिया से की थी। इस इंग्लिश फिल्म में मुझे डैशिंग और हैंडसम फिरोज खान के अपोजिट कास्ट किया गया था।
उनके साथ मेरे कई लव सीन्स थे। 15 साल की उम्र में मुझे कैमरा के सामने काम करने का कोई एक्सपीरियंस नहीं था। मेरा एक्सेंट भी 60 के दशक में बनने वाली हिंदी फिल्मों के लिए सूटेबल नहीं था।
मुझे अपना टैलेंट साबित करने के लिए खूब मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ा।
मेरा नाम जोकर के बोल्ड सीन से चर्चा में आईं सिमी ने 1965 में रिलीज हुई तीन देवियां में देव आनंद के अपोजिट और 1966 में आई दो बदन में मनोज कुमार के अपोजिट काम किया, पर उन्हें उतना नोटिस नहीं किया गया।
4 साल में 9 फिल्में करने के बाद सिमी को 1970 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर से पहचान मिली।
फिल्म में सिमी ने मिस मैरी का किरदार निभाया था और इसमें उनका एक बोल्ड सीन था जिससे वो खूब चर्चा में आ गईं।
न्यूड सिमी के सामने खड़े थे शशि कपूर 1972 में आई सिमी की फिल्म सिद्धार्थ उनकी सबसे विवादित फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म में सिमी ने शशि कपूर के साथ न्यूड सीन देकर सनसनी फैला दी थी।
यह बॉलीवुड का पहला न्यूड सीन था। फिल्म की कुछ तस्वीरें इंग्लिश मैगजीन के कवर पर छपीं तो जमकर बवाल हुआ। मामला अदालत तक गया और इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं मिली।
आर्ट फिल्मों में भी काम किया कई बोल्ड फिल्में करने के बाद भी सिमी को कभी सेक्स सिंबल का टैग नहीं दिया गया। इसकी वजह थी कि वो कॉमर्शियल फिल्मों के साथ-साथ ऑफ बीट फिल्में भी कर रही थीं।
उन्होंने मशहूर आर्ट फिल्म डायरेक्टर सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्री’ और मृणाल सेन की फिल्म ‘पदातिक’ में भी काम किया।