दिवाली का त्यौहार आने को है जिसे लेकर आगरा नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है. नगर निगम ने दिवाली के त्यौहार पर शहर को साफ सुथरा रखने के लिए अभियान शुरू किया है. सड़को पर कूड़ा फेंकने वालो की अब खैर नहीं है, अगर घरों का कूड़ा बाहर खुले में सड़को पर फेंका तो कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है क्योंकि आगरा स्मार्ट सिटी के कैमरे के जरिए नगर निगम की टीम शहर की निगरानी कर रही है.
दिवाली के त्यौहार पर हर घर की सफाई होती है और बड़ी मात्रा में घरों का कूड़ा निकलता है. नगर निगम की ओर से कूड़ा उठाने के लिए अतिरिक्त वाहन लगाए जा रहे है और शहरवासियों से अपील की जा रही है कि कूड़ा फेंकने के निर्धारित जगह पर ही कूड़ा डालें या फिर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाले वाहनों को कूड़ा दे. दिवाली त्यौहार बड़ा त्यौहार माना जाता है जिसकी तैयारी हर घर में काफी दिनो पहले से ही शुरू हो जाती है.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
घरों की सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में कूड़ा निकलता है जिसे आमतौर पर यूंही बाहर फेंक दिया जाता है पर अब ऐसा नहीं करना क्योंकि आप के ऊपर तीसरी नजर की निगरानी है जिसके जरिए आप पर नजर रखी जा रही है. शहर भर में लगे हुए स्मार्ट सिटी के कैमरे आपकी उस तस्वीर को कैद कर सकते है जिससे शहर गंदा हो रहा है, अगर सड़क पर कूड़ा फेंकने नजर आए तो चिन्हित कर कार्रवाई भी की जाएगी.
आगरा नगर निगम स्मार्ट सिटी के शहर भर में लगे हुए 1500 कैमरो के जरिए निगरानी कर रहा है. शहर की सड़को या चौराहों पर अगर कूड़ा फेंका तो स्मार्ट सिटी के कैमरे तस्वीर को कैद कर लेंगे और फिर नगर निगम की टीम चिन्हित कर कार्रवाई करेंगी. यह निगरानी शहर को साफ रखने के लिए की जा रही है जिससे शहरभर की सड़कें साफ रहे है और दिवाली का त्यौहार साफ सुथरे माहौल मनाया जा सकें.
कूड़ा उठाने के लिए लगाई अतिरिक्त गाड़ियां
इस अभियान को लेकर आगरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि दिवाली के त्यौहार पर घरों से बड़ी मात्रा में कूड़ा निकलता है जिसको सड़को पर फेक दिया जाता है. नगर निगम की ओर से कूड़ा उठाने के लिए अतिरिक्त गाड़ी लगाई जाएंगी. शहर भर में स्मार्ट सिटी के 1500 केमरे के जरिए निगरानी भी की जा रही है. हमारी टीम निगरानी कर रही है अगर कोई कूड़ा फेंकता दिखा तो नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. हमारी शहरवासियों से अपील है कि कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में ही डाले या फिर निर्धारित जगह पर ही डाले जिससे शहर साफ रहे है.