देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से पूरा देश शोक में है. आज पूरे देश में उद्योग जगत से लेकर आम जनता तक, हर कोई इस महान शख्सियत को याद कर रहा है. अभी कुछ दिन पहले तक रतन टाटा पूरी तरह से स्वस्थ थे. रिपोर्ट्स की मानें तो 3 दिन पहले तक उनकी सेहत बिल्कुल नॉर्मल थी और वे ऑफिस के मीटिंग्स और डेली कामों में हिस्सा भी ले रहे थे.
हालांकि 7 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके पीछे की वजह उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य (Routine Health Checkup) समस्याएं और ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) की समस्या बताई गई थी. लेकिन, 09 अक्टूबर की रात को उनका निधन हो गया...
किस बीमारी से पीड़ित थे रतन टाटा?
जानकारी के मुताबिक रतन टाटा का ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था और लो बीपी के चलते ही उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. लो ब्लड प्रेशर के कारण वो हाइपोटेंशन (Hypotension) की चपेट में आ गए थे, जिसकी वजह से शरीर के कई अंग ने (Organ Damage Due To Hypotension) काम करना बंद कर दिया था. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बुजुर्गों में इससे अधिक समस्या होती है. आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं...