दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिग इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान नई टीम पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. उनका कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली कैपिटल्स के साथ खत्म हो गया था. लेकिन उन्हें दोबारा कोच नहीं चुना गया, पोंटिंग ने बताया है कि उन्होंने दोबारा उसी टीम को क्यों नहीं चुना. ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा,” दिल्ली कैपिटल्स में रहते हुए मुझे लगा कि हमने वहां एक अच्छा माहौल बनाया. फ्रेंचाईजी ने मुझसे कहा कि मेरी उपलब्धता एक मुद्दा बन रही थी. वे एक फुल टाइम हेड कोच चाहते थे. मैं इसके लिए पूरा नहीं था. हालांकि, मुझे निराशा भी हुई थी.” मैं जिन लोगों के साथ वहां रहा हूं, उन सभी ने मेरे साथ बहुत अच्छा समय बिताया है. जब आपके जीवन में कंपटीशन खत्म हो जाती है, तो उसे फिर से बदलना वाकई मुश्किल होता है और उन मैं उन लोगों के खिलाफ कोचिंग करना चाहता हूं जिनके खिलाफ मैं खेल चुका हूं. खासकर जो लोग कोचिंग कर रहे हैं और जिनके खिलाफ मैं खेल चुका हूं..मैं उन्हें हराना चाहता हूं.” रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2003 और 2007 का विश्व कप जीता था. वो 1999 की विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य थे. लेकिन वह दिल्ली के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. आईपीएल में रिकी पोंटिंग ने 10 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 91 रन निकले. रिकी ने आखिरी बार आईपीएल साल 2013 में खेला था. उन्होंने मुंबई के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.