विराट कोहली को आउट करने वाले बॉलर से शुभमन गिल ने कैसे लिया बदला, तीसरे दिन बिगाड़ा नक्शा

विराट कोहली को आउट करने वाले बॉलर से शुभमन गिल ने कैसे लिया बदला, तीसरे दिन बिगाड़ा नक्शा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेल रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की सेंचुरी के दम पर 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को महज 149 रन पर ढेर कर दिया. 227 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में स्कोर 100 से ऊपर पहुंचाते हुए बढ़त 400 रन के करीब कर दिया. शुभमन गिल ने विराट कोहली को दूसरी पारी में आउट करने वाले गेंदबाज को छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन अपनी बढ़त को पहाड़ जैसा बनाने के इरादे से उतरी. पहली पारी में 227 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद भी फॉलोआन ना देने का फैसला करने वाली टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी खेलने उतरी. इस पारी के दौरान नजारा उल्टा दिखा क्योंकि आमतौर पर शांत रहने वाले गिल छक्के लगाते दिखे जबकि तूफान मचाने वाले ऋषभ पंत गेंद को सम्मान देते नजर आए. गिल ने छक्के से पूरा किया अर्धशतक दूसरी पारी में विराट कोहली के साथ जब शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तब मेहदी हसन मिराज की बॉल पर एक ऐसा फैसला हुआ जिसके बाद तमाम भारतीय फैंस नाराज थे. विराट कोहली को जिस बॉल पर LBW दिया गया उसके रिप्ले में बॉल बल्ले से टकराती नजर आई. शुभमन गिल से विराट ने रिव्यू लेने के बारे में पूछा था लेकिन उन्होंने ऐसा ना करने की सलाह दी. इस गलती के बाद मेहदी हसन मिराज पर तीसरे दिन गिल ने अपनी भड़ास बल्ले से निकाली. भारत की पारी का 30वां ओवर करने पहुंचे मिराज को शुभमन गिल ने ओवर में दो जोरदार छक्के मारे. इस ओवर के शुरू होने से पहले 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे गिल ने दूसरी बॉल पर छक्का मारा और फिर 5वीं गेंद पर जोरदार सिक्स लगाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इस पारी में उनके बल्ले से निकलने वाला यह दूसरा ही छक्का था. दोनों ही छक्के मेहदी हसन मिराज के ओवर में आए.

Leave a Reply

Required fields are marked *