भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. दूसरी पारी को 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर मेहमान टीम के सामने 515 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने सेंचुरी ठोकी. पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बांग्लादेश के कप्तान को फील्डिंग लगाने की सीख देते दिख रहे हैं. टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को इंटरटेनर माना जाता है. वो मैदान पर अपने खिलाड़ियों के साथ साथ विरोधी टीम के खिलाड़ियों की भी खिचाई करने से नहीं चूकते. चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान भी पंत का यही अंदाज देखने को मिला. मुकाबले के तीसरे दिन इस स्टार खिलाड़ी ने शानदार 109 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को फील्डिंग लगाने की सीख देते नजर आए. ऋषभ पंत ने सजाई बांग्लादेश की फील्डिंग मैच के दौरान बल्लेबाजी रोक ऋषभ पंत बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने में उनकी मदद करते दिखे. इस खिलाड़ी ने विरोधी गेंदबाज और कप्तान को बताया कि एक खिलाड़ी को उनके दाईं तरफ लगाना होगा. स्टंप माइक पर ऋषभ पंत की आवाज साफ सुनाई दे रही थी. उन्होंने कहा, अरे भाई एक इधर आएगा. कमाल की बात यह कि विरोधी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने पंत का सुझाव भी मान लिया और खिलाड़ी को उनकी बताई जगह पर फिट कर दिया.