उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक उपभोक्ता ने अपनी दुकान पर एक किलो वाट का कनेक्शन लिया था. हर महीने वह बिल भी जमा कर रहे थे, लेकिन अचानक अगस्त महीने का बिल 68 लाख रुपया आ गया, जिसे देखकर वह सदमे में आ गए. अब इस बिजली बिल को लेकर वह विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले डॉ रामनरेश चौहान ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में डॉक्टर थे. 2019 में वे रिटायर हो चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद घर पर खाली बैठना अच्छा नहीं लग रहा था. ऐसे में मैंने निर्णय लिया कि एक मेडिकल स्टोर खोल लूं तो समय भी अच्छा बीतेगा. नौकरी के दौरान मेरी तैनाती कुछ समय के लिए पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर थी. ऐसे में मैंने निर्णय लिया कि इसी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खोलूंगा. इसके लिए एक दुकान किराए पर ले ली. बिजली के लिए 14 दिसंबर 2020 को एक किलो वाट का कनेक्शन भी ले लिया. पीड़ित उपभोक्ता ने बताया रामनरेश चौहान के मुताबिक, हर महीने जैसे ही बिल मिलता था, मैं उसे जमा कर देता था, लेकिन उसके बाद भी अगस्त का बिल 68 लाख रुपए आ गया. बिल देखकर आंखों को विश्वास नहीं हो रहा था. मैंने उसमें नाम देखा कि कहीं किसी और का तो बिल मेरे पास तो नहीं आ गया है, लेकिन जब अपना नाम देखा तो सदमे में आ गया. परिवार के लोगों और शुभचिंतकों ने सांत्वना दी और बोले कि जब आपने इतना बिजली कंज्यूम ही नहीं किया है तो परेशान मत होइए, आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा. उनके कहने पर मैं अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगाने लगा कि एक किलो वाट का कनेक्शन लिया था, इतना अधिक बिल कैसे आ गया.