Manipur: म्यांमार से 900 कुकी उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद मणिपुर में सुरक्षा अलर्ट, पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी निगरानी

Manipur: म्यांमार से 900 कुकी उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद मणिपुर में सुरक्षा अलर्ट, पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी निगरानी

मणिपुर में काफी समय से हिंसा चल रही हैं। फिलहाल अगर मणिपुर के महौल की बात की जाए तो ताजा हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। मणिपुर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि खुफिया इनपुट के अनुसार म्यांमार से 900 से अधिक कुकी उग्रवादियों के राज्य में घुसपैठ करने की बात सामने आई है। इंडिया टुडे ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि, कथित तौर पर वे 30-30 सदस्यों की इकाइयों में समूहबद्ध हैं और वर्तमान में परिधि में बिखरे हुए हैं और 28 सितंबर 2024 के आसपास मैतेई गांवों पर कई समन्वित हमले करने की उम्मीद है। इन उग्रवादियों को कथित तौर पर ड्रोन-आधारित बम, प्रोजेक्टाइल, मिसाइल और जंगल युद्ध के इस्तेमाल में प्रशिक्षित किया गया है। खुफिया रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा, खुफिया रिपोर्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता, एनडीटीवी ने बताया। उन्होंने कहा, जब तक यह गलत साबित नहीं हो जाता, हम मानते हैं कि यह 100% सही है। संभावित उग्रवादी हमले को लेकर पर्वतीय जिलों में बढ़ाई गई सतर्कता मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सीमावर्ती गांवों में उग्रवादियों के हिंसा करने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने कई उपाय किये हैं। सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से इन उग्रवादियों की गतिविधियों की खबरें आ रही थीं। उन्होंने संकेत दिया कि हमले 28 सितंबर के आसपास किसी भी दिन होने की आशंका है। सिंह ने कहा कि ‘‘सरकार ने ऐसे किसी भी हमले का मुकाबला करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा करना जरूरी समझा है।’’ ड्रोन और रॉकेट हमलों से पूरी ताकत से निपटने पर विचार-विमर्श किया सिंह ने कहा कि 18 सितंबर को मुख्य सचिव के सम्मेलन कक्ष में रणनीतिक संचालन समूह (एसओजी) की बैठक हुई, जहां ‘‘हमने ड्रोन और रॉकेट हमलों से पूरी ताकत से निपटने पर विचार-विमर्श किया।’’ उन्होंने बताया कि दूरदराज के इलाकों में योजनाबद्ध उपायों की जानकारी दी गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी उग्रवादी गतिविधि को ‘‘शुरुआत में ही खत्म कर दिया जाए’’ तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *