IND vs BAN Test Weather: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश डालेगी खलल या होगा पूरे दिन का खेल

IND vs BAN Test Weather: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश डालेगी खलल या होगा पूरे दिन का खेल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए कोच गौतम गंभीर अपनी रणनीति तैयार कर चुके हैं और खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है. गुरुवार से शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली सीरीज में जीत भारत के फाइनल की दावेदारी को और पक्की करेगी. सवाल यह है कि क्या मैच पूरा हो पाएगा या अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच की तरह बारिश की भेंट चढ़ जाएगा. अफगानिस्तान ने हाल ही में भारत में न्यूजीलैंड की मेजबानी एक मात्र टेस्ट मैच के लिए की थी. बिना एक भी बॉल डाले इस मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. ग्रेटर नोएडा में मैच खेला जाना था. भारतीय टीम चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है. यह सबको जानना होगा कि इस मैच पर कहीं बारिश का साया तो नहीं है. क्या मैच के पहले दिन का खेल पूरा हो पाएगा या यह धुल जाएगा. हम आपके सभी सवालों के जवाब दिए देते हैं. कैसा रहने वाला है मौसम भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट के दौरान मौसम की बात करें तो accuweather.com के मुताबिक पहले और दूसरे दिन 19 और 20 सितंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. मैच के दौरान बारिश की खलल पड़ सकती है. अच्छी बात यह है कि इसकी वजह से ज्यादा देर खेल बर्बाद नहीं होगा. वेबसाइट की माने तो 19 सितंबर यानी मैच के पहले दिन शुरुआती एक से डेढ घंटे और दूसरे दिन 20 सितंबर को भी इतनी ही देर बारिश की आशंका जताई जा रही है. भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल। बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकर अली अनिक।

Leave a Reply

Required fields are marked *