भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कई बार आपसी झड़प को देखा जा चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग में मैच को दौरान ये दोनों ही धुरंधर आपस में उलझ चुके हैं. अब गंभीर और विराट एक साथ मिलकर भारतीय टीम को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने बीसीसीआई टीवी पर कोच गंभीर का इंटरव्यू किया. इसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. चेन्नई में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया है. इसमें कुछ ऐसी बातें की गई है जिसे लेकर विवाद हो चुका है. बीसीसीआई ने गंभीर के इस इंटरव्यू का टीजर जारी किया है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच की इस बातचीज का इंतजार हर किसी को था. इंडियन प्रीमियर लीग के बीच दोनों को बीच हो चुकी जोरदार बहस विवादों में रहा था. सब यह जानना चाहते थे कि क्या विराट कोहली और गौतम गंभीर मैच के बाद हुई लड़ाई को भुलाकर दोनों साथ काम कर पाएंगे. इसी बात का जवाब बीसीसीआई टीवी पर किया गया यह इंटरव्यू है. विराट कोहली ने गंभीर से सवाल किया कि आपको जब मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान कोई छोड़ता था और आप उसे जवाब देते थे तो ऐसा नहीं लगता था कि आपकी बल्लेबाजी पर इससे असर पड़ेगा. यह सवाल सुनकर कोच ने गेंद कोहली के पाले में ही डाल दिया. उन्होंने कहा, इस सवाल का जवाब तो आप मेरे से बेहतर दे पाएंगे. क्योंकि जितनी बार मैंने मैदान पर ऐसा किया होगा उससे कहीं ज्यादा बार आपने किया है. कोच गंभीर की बात सुनकर विराट हंसने लगते हैं और कहते हैं कि मैं नहीं कहता यह सही है बस ये चाहता था कोई ऐसा मिल जाए जो मेरी तरफ से बोले.