जालौन में बदमाश पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं का हमला, पत्थर बरसाए, गांव से दौड़ाया

जालौन में बदमाश पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं का हमला, पत्थर बरसाए, गांव से दौड़ाया

उत्तर प्रदेश के जालौन में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर दिया. 20 से 25 महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाए. आरोपी को पुलिस से छुड़ाकर भगा दिया. महिलाओं के झुंड ने पुलिस को गांव से दौड़ा दिया. उनके तेवर देख पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. हमला करने वाली महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिम्हरा स्टैंड के पास बने बजरंग हाई स्कूल का है. पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी. उस पर एक घर में आग लगाने का आरोप है. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो घर की महिलाएं इकट्ठा हो गईं. उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. इतना ही पुलिस गिरफ्त में आए वारंटी को भी छुड़ाकर भाग दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर भी चलाए, जिस पर बचाव करते हुए इंस्पेक्टर और उनकी पूरी टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. घर में आग लगाने के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस पुलिस के मुताबिक, चुर्खी थाने के ग्राम टडवा में कुछ माह पहले गांव के रहने वाले शिवपाल सिंह के मकान में विवाद होने पर दबंगों ने आग लगा दी थी. शिवपाल की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में अन्य लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. एक आरोपी वीर बहादुर सिंह पुलिस गिरफ्त से दूर था. कई बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसके घर की महिलाएं बचाव के लिए खड़ी हो जाती थी. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. आरोपी के खिलाफ थे वारंट पुलिस ने बताया कि बार न्यायालय ने वीर बहादुर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह गांव में ही है, जिस पर मंगलवार को चुर्खी थाने के प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह महिला पुलिस बल के साथ उसको गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे. पुलिस के डर से वह सिम्हारा स्टैंड के पास बने अपने स्कूल बजरंग हाईस्कूल में छिप गया. प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह पुलिस बल के साथ उसे पकड़ने गए. पुलिस उसे हिरासत में लेकर सीढ़ियों से लेकर आने लगे तभी उसके घर की महिलाएं और अन्य लोगों ने पुलिस को घेर लिया. उन्होंने पुलिस से अभद्रता करनी शुरू कर दी. पुलिस पर बरसाए पत्थर जैसे ही पुलिस वारंटी को लेकर स्कूल की छत से सीढ़ियों की तरफ आने लगी तो महिलाओं ने पथराव कर दिया और वारंटी को छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में अभद्रता करने वाली पांच महिलाओं के खिलाफ नामदर्ज तथा 20 से 22 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इस मामले में कालपी सर्किल के सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी का कहना है कि महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की गई है. किसी भी पुलिस कर्मी को चोट नहीं है. वारंटी वीर बहादुर को महिलाओं द्वारा छुड़ाया गया है. उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी. जिस पर महिलाओं ने पुलिस वालों से अभद्रता की.

Leave a Reply

Required fields are marked *