उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान 25 वर्षीय एक युवक गंग नहर में डूबकर लापता हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना खतौली क्षेत्र की है। खतौली के थानाध्यक्ष बृजेश शर्मा ने बताया कि गंग नहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान राजीव नाम का युवक गहरे पानी में फिसल कर डूब गया। उन्होंने बताया कि गोताखोर नहर में उसकी तलाश में जुटे हैं।
UP : प्रतिमा विसर्जन के दौरान नहर में डूबा युवक



