10 हजार तक के बजट में चाहिए 256GB Storage वाला फोन? तो इस प्राइस रेंज में आप लोगों को एक या दो नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे. अक्सर लोग अपने पुराने फोन में Low Storage से परेशान रहते हैं, अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आपके पास नया फोन खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो कोई बात नहीं, हम आज आपको 10 हजार रुपये के बजट में आने वाले तीन ऐसे स्मार्टफोन्स बताएंगे जो आपको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएंगे. इन स्मार्टफोन्स को आप Flipkart या फिर Amazon से खरीद सकते हैं. itel A70 Price in India: इस आईटेल स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट आपको 7299 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन को Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं. इस फोन में 6.6 इंच डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जैसे खास फीचर्स मिलते हैं. वैसे तो इस फोन में 4 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Infinix HOT 40i Price in India: इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप लोगों को 9999 रुपये में मिलेगा. इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इस फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर और 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले जैसी खूबियां मिलेंगी. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं. 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. itel P55 Plus Price in India: इस आईटेल मोबाइल फोन के 8 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8 हजार 999 रुपये है. ये फोन आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएगा. इस फोन में 6.6 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000 एमएएच दमदार बैटरी, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट जैसी खूबियां मिलती हैं. इस बजट फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.