चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वह भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझाने की बात करता है तो वहीं दूसरी तरफ सीमा पर अपना सैन्य ढांचा मजबूत करता है. वहीं, इस बीच खबर है कि ड्रैगन अरुणाचल प्रदेश के फिशटेल्स सेक्टर के पास नया हेलीपोर्ट बना रहा है, जो भारतीय सीमा से महज 20 किमी की दूरी पर है. इस निर्माण से चीन को एलएसी के पास पीएलए की डिप्लॉयमेंट, सैनिकों को लाने जाने में और अग्रिम चौकियों पर सैनिकों को भेजने में आसानी होगी और उसका रिएक्शन टाइम जल्द होगा. इस हेलीपोर्ट की लंबाई करीब 600 मीटर है. इसके साथ ही यहां चीन ने एयरक्राफ्ट हेंगर भी बनाया है. दरअसल, चीन सीमावर्ती इलाके में अपने हवाई पहुंच को मजबूत कर रहा है.