टीम में जगह बनाने को तड़प रहा पाकिस्तानी बैटर, आउट होने पर ड्रेसिंग रूम में उतारा गुस्सा

टीम में जगह बनाने को तड़प रहा पाकिस्तानी बैटर, आउट होने पर ड्रेसिंग रूम में उतारा गुस्सा

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खस्ता हाल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में दिखा. अपने ही घर पर टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस वक्त टीम के सारे खिलाड़ी वनडे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ओपनर इमाम उल हक को चैंपियंस कप में बेहतर प्रदर्शन के दम पर वापसी की उम्मीद है. लॉयन्स की टीम की तरफ से खेल रहे इस बैटर ने पैंथर्स के खिलाफ 60 रन की पारी खेली. आउट होने के बाद उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम ने दिसंबर 2023 के बाद से पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उनको बाहर कर दिया गया था. घर पर खेली जा रही चैंपियंस कप में इमाम लॉयन्स टीम का हिस्सा हैं. 16 सितंबर सोमवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने पैंथर्स की टीम के खिलाफ शानदार 60 रन बनाए लेकिन वो शतक ठोकना चाहते और ऐसा ना कर पाने की वजह से नाखुश दिखे ड्रेसिंग में इमाम ने उतारा गुस्सा इमाम उल हक का मैच के बाद आउट होकर लौटने के बाद का वीडियो सामने आया है. पैंथर्स की टीम से मिले 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने लॉयन्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. साजिद अली के आउट होने के बाद मोर्चा थामे रखा और 62 बॉल पर 60 रन की पारी खेली. 5 चौके और 2 छक्का लगाने के बाद वो शादाब खान की बॉल को कट करने की कोशिश में विकेट के पीछे कैच दे बैठे. आउट होने के बाद उनको काफी गुस्से में देखा गया. इमाम उल हक जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो वहीं अपना बल्ला पटका और फिर हेलमेट उतार कर फेंका.

Leave a Reply

Required fields are marked *