Agra: शादी के बाद सिर्फ 6 बार नहाया पति, छिड़का लेता है गंगा जल, पत्नी ने मांगा तलाक

Agra: शादी के बाद सिर्फ 6 बार नहाया पति, छिड़का लेता है गंगा जल, पत्नी ने मांगा तलाक

नहाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. नहाने और शरीर पर ध्यान देने की सलाह ज्यादातर डॉक्टर भी देते हुए नजर आते हैं. लेकिन आगरा में पति-पत्नी में सिर्फ इसी बात पर क्लेश हो गया कि उसका पति नहाता नहीं था. परेशान होकर पत्नी मायके चली गई, और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. सोमवार परिवार परामर्श केंद्र में अनोखा मामला आया. जिसको सुनकर काउंसलर्स भी माथा पकड़े नजर आए. आगरा की रहने वाली एक युवती की शादी 40 दिन पहले ही युवक से हुई थी. शादी के बाद पत्नी ने अपने पति से नहाने के लिए कहा तो वह टालने लगा. पत्नी ने जब जोर दिया तो पति ने गंगाजल की 4 से 5 बूंद अपने शरीर पर डाल ली. जब लगातार ऐसा होता रहा तो पत्नी ने ससुरलीजनों से पति की शिकायत की. जिसके बाद ससुराली जनों ने जो बात बताई उसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई. शादी के बाद सिर्फ 6 बार नहाया पत्नी ने मायके जाकर पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है. दहेज उत्पीड़न करता है. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया. जब काउंसलर्स ने पति और पत्नी को बुलाया तो पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाने के साथ ही रोजाना नहीं नहाने का भी आरोप लगाया. उसने काउंसलर्स को बताया कि 40 दिन शादी को हुए हैं, तब से अभी तक उसका पति सिर्फ छह बार नहाया है. गंदा रहता है, जब वह उसको नहाने के लिए बोलती है, तो उसके साथ मारपीट करता है. काउंसलर्स ने जब पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गंगजल के छींटे अपने शरीर पर डालता है, और समय मिलता है तो नहा लेता है. पत्नी ने रखी अनोखी शर्त काउंसलर्स डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि जब पति और पत्नी को बैठा कर समझाया तो पत्नी ने अनोखी शर्त रखी है. पत्नी ने कहा कि जब तक उसका पति रोज नहीं नहाएगा वह तब तक उसके साथ नहीं रहेगी. पुलिस और काउंसलर्स के सामने पति लिख कर दे वह रोज नहाएगा तभी वह इसके साथ जायेगी.अब अगली तारीख दोनों को दी गई है. अगली तारीख पर फिर से दोनों को समझाने का काम किया जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *