New Delhi: लंबे समय तक कर सकते हैं एक ही फोन का इस्तेमाल, ये तरीके बढ़ा देंगे Smartphone की लाइफ

New Delhi: लंबे समय तक कर सकते हैं एक ही फोन का इस्तेमाल, ये तरीके बढ़ा देंगे Smartphone की लाइफ

किसी भी स्मार्टफोन की लाइफ उसे इस्तेमाल करने के तरीके, सॉफ्टवेयर अपडेट, बैटरी लाइफ और फिजिकल डैमेज पर निर्भर करती है. अगर आईफोन, प्रीमियम सैमसंग मॉडल और गूगल पिक्सल फोन को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये 4 से 5 साल तक आराम से चलाए जा सकते हैं. वहीं आप थोड़ा ज्यादा सावधानी बरतें तो इन्हें 5 साल से ज्यादा भी चल सकते हैं जबकि लो बजट फोन की लाइफ कम होती है हालांकि कम लाइफ के साथ कुछ सालों में फोन बदलना कुछ लोगों के लिए सिर दर्द हो जाता है. स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना न सिर्फ खर्चे बचाने के लिए अच्छा होता है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक आपका साथ निभाए तो आपको कुछ तौर तरीके अपनाने होंगे. सॉफ्टवेयर अपडेट करें समय-समय पर अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स अपडेट करते रहें. नए अपडेट्स में अक्सर बग फिक्स, सिक्योरिटी पैच और परफॉर्मेंस को ठीक किया जाता है, जो आपके फोन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं. साफ-सफाई और देखभाल फोन की स्क्रीन और पोर्ट्स की रेगुलर सफाई करें. धूल और गंदगी फोन के पोर्ट्स और स्पीकर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि फोन पर स्क्रैच और टूट-फूट से बचा जा सके. बैटरी केयर बैटरी लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए फोन को हर समय 100% चार्ज पर न रखें. सही चार्जिंग रेंज 20% से 80% के बीच होनी चाहिए. ओवरचार्जिंग से फोन की बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. हाई टेम्प्रेचर से भी बैटरी को नुकसान हो सकता है, इसलिए फोन को धूप या गर्म जगहों से दूर रखें. स्टोरेज स्पेस का ध्यान रखें फोन की स्टोरेज को खाली रखने से परफॉर्मेंस बेहतर होती है. समय-समय पर अनचाहे ऐप्स और फाइल्स को डिलीट करें. क्लाउड स्टोरेज या एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल करके डिवाइस के स्टोरेज को मैनेज कर सकें. कैशे और अनचाहा डेटा हटाएं ऐप्स के कैशे को समय-समय पर क्लियर करना जरूरी है ताकि फोन की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहे. इससे फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है और लोडिंग टाइम घट जाता है. पावर-सेविंग मोड का इस्तेमाल जब फोन की बैटरी कम हो, तो पावर-सेविंग मोड का इस्तेमाल करें. ये फीचर बैटरी की लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है और फोन पर गैरजरूरी लोड कम करता है. फोन का मॉडरेट यूज फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसका मॉडरेट इस्तेमाल करें. गेमिंग, हैवी वीडियो रिकॉर्डिंग और मल्टीटास्किंग से फोन का प्रोसेसर और बैटरी तेजी से खराब हो सकते हैं. वहीं अगर आपका फोन पुराना है, तो हेवी ऐप्स और गेम्स से बचने की कोशिश करें. ये फोन के प्रोसेसर पर एक्स्ट्रा प्रेशर डाल सकते हैं, जिससे डिवाइस की लाइफ कम हो जाती है. फोन को गर्म होने से बचाएं फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाना चाहिए, चाहे वो चार्जिंग के दौरान हो या इस्तेमाल के दौरान. बहुत ज्यादा हीट से फोन की बैटरी और दूसरे हार्डवेयर पर असर पड़ सकता है. अगर बैटरी की परफॉर्मेंस खराब हो गई है, तो उसे रिप्लेस कराना बेहतर है. कई बार नई बैटरी से फोन की लाइफ को बढ़ाया जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *