कोलकाता रेप मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट में जल्द शुरू होगी सुनवाई

कोलकाता रेप मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट में जल्द शुरू होगी सुनवाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है, सुप्रीम कोर्ट आज (मंगलवार) को स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. इस याचिका पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जज मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट 10:30 बजे याचिका की सुनवाई शुरू करेगी. कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में डॉक्टर्स से कहा था कि वो काम पर वापस चले जाए. साथ ही कोर्ट ने सीबीआई से केस को लेकर नई रिपोर्ट भी मांगी थी. बेंच ने पश्चिम बंगाल पुलिस से ऑटोप्सी के दस्तावेज भी मांगे थे. जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ 9 अगस्त को हुए दुष्कर्म के बाद से ही जूनियर डॉक्टर काम पर नहीं जा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते अब तक राज्य में 23 मरीजों की मौत हो गई हैं. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को राज्य सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए 10 सितंबर को शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया था, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद भी डॉक्टर काम पर नहीं लौटे और उनका विरोध-प्रदर्शन जारी है.

Leave a Reply

Required fields are marked *