New Delhi: भारत को विश्व में दिलाई नई प्रतिष्ठा, अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह तक ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

New Delhi: भारत को विश्व में दिलाई नई प्रतिष्ठा, अमित शाह से लेकर राजनाथ सिंह तक ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (17 सितंबर) को 74 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. सभी उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मोदी जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग और समर्पण के नए मानदंड स्थापित किए हैं. देश में लंबे समय के बाद राष्ट्रप्रथम के विचार को पुनर्स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया. नरेंद्र मोदी जी ने देश के जरूरतमंदों को न सिर्फ सशक्त बनाया, बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प से पूरे देश को जोड़ने का काम किया. ऐसे दूरदर्शी राजनेता के मार्गदर्शन में देशहित के कार्यों में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हैप्पी बर्थडे मोदी जी.’ वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. भारत ही नहीं पूरे विश्व ने उनके दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व को देखा और अनुभव किया है. मोदी जी ने पूरी तत्परता, तन्मयता और तपस्वी भाव के साथ देश का नेतृत्व किया है और आज भी कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई उनके साथ उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बताया और उनकी तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई.’ एस जयशंकर और जेपी नड्डा वहीं विदेश मंत्री एक जयशंकर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘पीएम मोदी जी के जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं. हमारे राष्ट्र को विकसित भारत की ओर ले जाने में आपका नेतृत्व हम सभी को प्रेरित करता है. हमारी विदेश नीति उस सोच को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’ इसके साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी ने लिखा, राष्ट्रसेवा व जन-जन के उत्थान को समर्पित, ‘अंत्योदय’ के मंत्र को साकार करने में प्रतिक्षण समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देता हूं.ईश्वर से आपके सुदीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. नितिन गडकरी और पियुष गोयल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें और आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख, आतंक और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हमारा भारत पुन: विश्व गुरू का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं.’ पूर्व रेलवे मंत्री पियुष गोयल ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानते हुए गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के सशक्तिकरण को समर्पित विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर उन्हें अनंत शुभकामनाएं.

Leave a Reply

Required fields are marked *