New Delhi: गैस वाले गीजर में आती है अक्सर ये दिक्कत, पता ना चलने पर होगी बड़ी दुर्घटना

New Delhi: गैस वाले गीजर में आती है अक्सर ये दिक्कत, पता ना चलने पर होगी बड़ी दुर्घटना

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में पिछले दिनों झमाझम बारिश हुई है. अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से दिन और रात का तापमान एकदम से कम हुआ है, जिस वजह से लोगों को नहाने में ठंड भी महसूस होने लगी है. जिससे गीजर की सेल ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. अगर आप गर्म पानी से नहाने के लिए जल्द ही अपने बाथरूम में गैस से चलने वाला गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि, अक्सर गैस गीजर में एक बड़ी दिक्कत आती है, जिसके चलते कई बार बड़ी दुर्घटना तक हो जाती है. गैस गीजर में आती है ये दिक्कत गैस गीजर वैसे तो इलेक्ट्रिक गीजर से काफी बेहतर होता है. गैस गीजर को चालू करते ही आपको गर्म पानी मिलना शुरू हो जाता है. जबकि इलेक्ट्रिक गीजर में पानी गर्म होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है. गैस गीजर में सबसे बड़ी दिक्कत गैस के लीकेज की रहती है, अगर सिलेंडर बाथरूम में ही रखा है तो ये और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इसके साथ ही कई बार गर्म पानी से नहाते से उठने वाली भाप की वजह से गैस गीजर में जलने वाली आग बुझ जाती है. जिससे बाथरूम में एलपीजी गैस जमा हो कर आपका दम घोट सकती है. इसलिए गैस गीजर में यूज होने वाले एलपीजी सिलेंडर को बाथरूम से बाहर रखना चाहिए और नहाते समय बाथरूम का डोर लॉक नहीं करना चाहिए. कितनी होती है गैस गीजर की कीमत? बाजार में गैस गीजर दो तरह के आते हैं, एक लोकल और दूसरे ब्रांडेड. अगर आप पैसे बचाने के चक्कर में लोकल गैस गीजर खरीद रहे हैं तो इसमें गैस लीकेज सहित दूसरी समस्या जल्द आ सकती है. जबकि आप ब्रांडेड गैस गीजर खरीदते हैं तो इसमें गैस लीकेज जैसी समस्या आने की संभावना ना की बराबर होती है. लोकल ब्रांड के गैस गीजर 2 से 3 हजार रुपए के बीच में आते हैं, जबकि ब्रांडेड गैस गीजर 5 से 8 हजार रुपए के बीच में आ जाते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *