New Delhi: 2 गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए ऋतुराज, चोट से डगमगाता करियर, टेस्ट टीम से भी गंवा चुके जगह

New Delhi: 2 गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए ऋतुराज, चोट से डगमगाता करियर, टेस्ट टीम से भी गंवा चुके जगह

दलीप ट्रॉफी में दूसरा मैच खेलने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ा झटका लगा है. इंडिया सी की कप्तानी कर रहे ऋतुराज दो गेंद खेलने के बाद ही रिटायर हो गए. दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले गुरुवार को शुरू हुए हैं. इनमें इंडिया सी और इंडिया बी आमने-सामने हैं. इंडिया ए का मुकाबला इंडिया डी से है. इंडिया सी ने दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में इंडिया डी को 4 विकेट से हराया था. लेकिन अनंतपुर में खेले जा रहे दूसरे मैच में इंडिया सी को शुरुआत में ही झटका लगा. इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मुकेश कुमार की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला. इसके बाद उन्होंने एक गेंद खेली और फिर रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौट गए. बताया जा रहा है कि रन लेते वक्त उनका टखना मुड़ गया. महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में 48 गेंद पर 46 रन की पारी खेली थी. रजत पाटीदार-साई सुदर्शन ने संभाला ऋतुराज गायकवाड़ के पैवेलियन लौटने पर रजत पाटीदार मैदान पर उतरे. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को संभाला और अपनी टीम को 80 रन के पार पहुंचा दिया. इंडिया सी ने खेल के पहले सत्र में 20 ओवर में बिना विकेट खोए 81 रन बना लिए थे. पहले भी चोट से रहे परेशान ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था. तब उंगली में चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद से वे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इंडिया-सी (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अंशुल कंबोज, ईशान किशन, मयंक मारकंडे, मानव सुथार, अभिषेक पोरेल, बाबा इंदरजीत, विजयकुमार विशक, संदीप वारियर.

Leave a Reply

Required fields are marked *