इंग्लैंड बटलर के बिना उतरेगा, ऑस्ट्रेलिया से सामना, भारत में देखना है तो करनी होगी नींद खराब

इंग्लैंड बटलर के बिना उतरेगा, ऑस्ट्रेलिया से सामना, भारत में देखना है तो करनी होगी नींद खराब

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम टी20 सीरीज में अपने नियमित कप्तान जोस बटलर के बगैर उतर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी फिल साल्ट करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है. दोनों टीमें इस सीरीज के लिए कमर कस चुकी हैं. सीरीज का पहला टी20 मैच आज यानी बुधवार (11 सितंबर) को साउथैम्प्टन के रोज बाउल में भारतीय समय के मुताबिक देर रात खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट फैंस को अगर इस मुकाबले का लुत्फ उठाना है तो उन्हें अपनी रातों की नींद खराब करनी होगी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. चोट की वजह से जोस बटलर (Jos Buttler) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड के हौसले इस समय बुलंद हैं. उसने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी जबकि विंडीज का सफाया किया था. ऑस्ट्रेलिया ने हाल में स्कॉटलैंड दौरे पर मेजबान टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने मैचों टी20 सीरीज खेली जाएगी? इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा? इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बुधवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से खेला जाएगा? इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 11:00 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें? इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *