नई दिल्ली: सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. पहले दिन फिल्म देशभर में शानदार बिजनेस किया. फर्स्ट वीकेंड पर भी GOAT का छप्परफाड़ कलेक्शन हुआ, लेकिन पहले मंडे को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है. वैसे 3 दिन में ही मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. चलिए जानते हैं कि 5वें दिन ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) ने देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस किया है. फर्स्ट मंडे को ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) की कमाई में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 5वें दिन फिल्म का बिजनेस 14 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि संडे (चौथे दिन) को फिल्म ने देशभर में 34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह फिल्म ने अब तक देशभर में सभी भाषाओं में 151 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने सबसे ज्यादा बिजनेस तमिल भाषा में किया है और हिंदी वर्जन में सबसे कम कमाई हो रही है दुनियाभर में 300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने चार दिनों में दुनियाभर में 288 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन कर लिया है. थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है. वहीं, कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर अर्चना कलपति ने बताया था कि थलापति विजय ने फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस वसूली है. इस तरह वह देश के सबसे महंगे सुपरस्टार बन गए हैं. ‘गोट’ में डबल रोल में दिखे थलापति विजय बता दें कि ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है. इसमें थलापति विजय ने डबल रोल में हैं. इसके अलावा प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश, अजय राज, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं.