Womens Cricket: इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ जीत, पहले बनाया 300+ स्कोर, फिर विरोधी टीम को कर दिया 45 रन पर ढेर

Womens Cricket: इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ जीत, पहले बनाया 300+ स्कोर, फिर विरोधी टीम को कर दिया 45 रन पर ढेर

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने आयरलैंड की महिला टीम को 275 रन के विशाल अंतर से हराया. इसके साथ ही उसने 31 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम की सबसे बड़ी जीत 239 रन की थी. उसने इस अंतर से 1993 में डेनमार्क को हराया था. इंग्लैंड और आयरलैंड महिला टीमों के बीच रविवार को बेलफास्ट में वनडे मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 320 रन बनाए. इंग्लिश टीम के लिए ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने 150 रन की बेशकीमती पारी खेली. उन्होंने 139 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. ब्यमोंट का फ्रेया केम्प के रूप में बेहतरीन जोड़ीदार मिली. केम्प ने ने 47 गेंद पर 65 रन बनाए. मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम शुरुआत से ही संकट में दिखी. उसने एक रन पर पहला विकेट गंवाया. फिर तो जैसे विकेटों का पतझड़ आ गया. बैटर आती जाती रहीं और तकरीबन एक घंटे में आयरलैंड की पूरी टीम ऑलआउट हो गई. आयरिश टीम की ओर से ओपनर उना रेमंड होय ने 22 रन बनाए. उनके अलावा एक भी बैटर दोहरी रनसंख्या नहीं छू सकी. फ्रेया सार्जेंट 7 रन के साथ टीम की दूसरी टॉप स्कोरर रहीं. इंग्लैंड के लिए केट क्रॉस और लॉरेन फिलेर ने तीन-तीन विकेट झटके. फ्रेया केम्प और जॉर्जिया डेविस ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लिश गेंदबाजों का मैच में दबदबा इस कदर रहा कि आयरिश टीम सिर्फ 16.5 ओवर में 45 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के नाम सबसे बड़ी हार महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे बड़ी जीत की रिकॉर्ड की बात करें तो यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड महिला टीम ने 1997 में पाकिस्तान महिला टीम को 408 रन से हराया था. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में 456 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 रन पर आउट हो गई थी. इस तरह महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे बड़ी हार पाकिस्तान के नाम है.

Leave a Reply

Required fields are marked *