New Delhi: मचा हंगामा, स्टेडियम में चल रहा था क्रिकेट मैच, अचानक जमीन पर लेट गए अंपायर समेत सभी खिलाड़ी

New Delhi: मचा हंगामा, स्टेडियम में चल रहा था क्रिकेट मैच, अचानक जमीन पर लेट गए अंपायर समेत सभी खिलाड़ी

क्रिकेट मैच के दौरान कई बार देखा जाता है कि कभी सांप तो कभी कुत्ता मैदान में घुस आता है. बात है साल 2023 की जब एक रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले के दौरान मधुमक्खियों ने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. इस दौरान सभी खिलाड़ी जमीन पर लेट गए थे और इस तरह उन्होंने अपना बचाव किया था. किसी को भी इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था. दरअसल, 2023 में यह घटना उत्तर प्रदेश और उड़ीसा मैच की है. दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद जब उत्तर प्रदेश टीम की बैटिंग कर रही थी. तभी मधुमक्खी खिलाड़ियों पर हमला कर देती है. करीब मिनटों तक मधुमक्खियों का झुंड मैदान पर मंडराता है. इसके बाद वह वहां से दूर चले जाते हैं. फिर सभी खिलाड़ी समेत अंपायर खड़े होते हैं और मैच को दोबारा शुरू करते हैं. बता दें कि यह घटना भामाशाह पार्क में हुआ था. जो कि मेरठ में स्थित है. वर्ल्ड कप में भी हो चुका ऐसा ऐसा पहली बार नहीं था. जब खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों ने हमला किया हो. आईसीसी वर्ल्ड कप 2009 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में भी मधुमक्खियां में आ गई थीं. 1979 में भारत के मुकाबले में भी मधुमक्खियों ने आतंक मचाया था. इसके अलावा 2000 में रणजी ट्रॉफी मैच में भी मधुमक्खियों ने मैदान में आकर मैच रोक दिया था. 2019 में भी हुआ साल 2019 के वर्ल्ड कप में में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में शुक्रवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया था. श्रीलंका की पारी के 48वें ओवर में अचानक से सभी खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर लेट गए. सुरंगा लकमल और इसुरु उडाणा उस समय क्रीज पर थे. यह देखकर दर्शक और कमेंटेटर्स हैरान रह गए थे. उन्होंने समझ नहीं आ रहा था कि असल में मैदान पर चल क्या रहा है.

Leave a Reply

Required fields are marked *