New Delhi: राइटर को एक्टर के बराबर मिलेंगे पैसे, सलीम खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, फिर हीरो से भी ज्यादा वसूली फीस

New Delhi: राइटर को एक्टर के बराबर मिलेंगे पैसे, सलीम खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, फिर हीरो से भी ज्यादा वसूली फीस

दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान (Salim Khan) कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के मिलकर कई शानदार फिल्में लिखी हैं. सलीम-जावेद की जोड़ी ने ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘दीवार’ और कई फिल्में लिखी हैं. हाल ही में सलीम खान ने बताया कि करियर की शुरुआत में वह मशहूर फिल्म राइटर अबरार अल्वी के साथ बतौर असिस्टेंट काम करते थे, जिन्होंने ज्यादातर गुरु दत्त की फिल्मों को लिखा है. उस वक्त सलीम खान ने भविष्यवाणी कर दी थी कि एक दिन ऐसा आएगा, जब राइटर को एक्टर के बराबर फीस मिलेगी . एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा, ‘पहले राइटर्स को जिस तरह से ट्रीट किया जाता था, आपको सुनकर तरस आ जाएगा. उनकी फीस बहुत कम थी. उनको पैसे मिलते नहीं थे. उन दिनों प्रोड्यूसर तय करता था कि राइटर को कितने पैसे देने हैं. पैसे मांगने के लिए वजह बतानी पड़ती थी कि बेटी की फीस भरनी है, बिजली का बिल भरना है.’ सलीम खान ने कर दी थी भविष्यवाणी इसके बाद सलीम खान ने फिल्म इंडस्ट्री में इस ट्रेंड को बदल दिया. उन्होंने कहा, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आया और एक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया, तो मुझे लगा हुआ कि फिल्म के लिए सबसे जरूरी स्क्रिप्ट होती है. अगर स्क्रिप्ट अच्छी नहीं है और कमजोर है तो फिल्म नहीं चल ही नहीं सकती है. उस जमाने में जितनी भी फिल्में चली थीं, सबकी स्क्रिप्ट अच्छी थी. एक दिन मैं अबरार अल्वी से बात कर रहा था. मैंने कहा कि एक जमाना ऐसा आएगा, जब एक्टर के बराबर राइटर पैसे लेगा. उन्होंने पूछा- क्या कहा? उन्होंने सुन लिया था. मैंने फिर वही बात दोहरोई. उन्होंने कहा कि आप मेरे सामने ये बात कह रहे हैं, किसी और के सामये सब कहेंगे, तो आपको पागल कहेगा.’ 12 लाख रुपये थी दिलीप कुमार की फीस सलीम खान ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि दिलीप कुमार एक फिल्म के लिए 12 लाख रुपये लेते हैं, तो राइटर को 12 लाख रुपये मिल जाएंगे. उस जमाने में बड़े से बड़े राइटर को भी ज्यादा से ज्यादा 9 से 10 हजार रुपये मिलते थे. मैंने कहा कि जब लोगों को पता चलेगा कि स्क्रिप्ट की वजह से फिल्म चली है, तो पैसे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपसे बहस नहीं करना चाहता हूं. ये सब किसी और के सामने मत कहना है.’ सलीम खान ने एक्टर से ज्यादा ली थी फीस दिग्गज राइटर ने बताया, ‘एक फिल्म में ऐसा हुआ, मैं नाम लेना नहीं चाहूंगा. मैंने एक्टर से ज्यादा पैसे लिए. मैंने अबरार साहब को तुरंत फोन किया और कहा कि आपको याद है कि जब मैंने कहा था कि एक जमाना आएगा, जब राइटर को एक्टर के बराबर फीस मिलेगी. उन्होंने कहा-हां मुझे याद है. मैंने कहा कि उस वक्त मैंने गलत कहा था. मैंने एक्टर से भी ज्यादा फीस ली है. मेरी प्रोड्यूसर से बात हो रही थी. मैंने पूछा कि एक्टर को कितनी फीस मिली है, उन्होने कहा-12 लाख. फिर मैंने 12.50 लाख की मांग की और वो इतनी फीस देने के लिए तैयार हो गए थे.’

Leave a Reply

Required fields are marked *