वैसे तो कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स जेल के चक्कर काट चुके हैं. लेकिन आज हम भारत के ऐसे 5 मशहूर क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जो जेल जा चुके हैं. इस लिस्ट में युवराज सिंह, श्रीसंत, सुरेश रैना और नवजोत सिंह सिद्दू जैसे खिलाड़ी हैं. कोई मर्डर के इल्जाम में तो कोई स्पॉट फिक्सिंग जैसे आरोप के कारण जेल जा चुके हैं. 16 मई 2013 को दिल्ली पुलिस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को गिरफ्तार किया था. श्रीसंत पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था. दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार श्रीसंत ने उस समय स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को स्वीकार भी लिया था. बोर्ड ने इसके बाद उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया था. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और धोनी के करीबी सुरेश रैना को भी एक बार जेल जाना पड़ा था. उन्होंने दिसंबर 2020 में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर कुछ घंटे जेल में बिताए थे. दरअसल, रैना पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया गया था और उन्हें कुछ मशहूर हस्तियों के साथ पार्टी करते हुए पाया गया था. मुंबई पुलिस ने कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू से 1988 में पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू का एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ, जहां उनका एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था. नवजोत सिंह सिद्धू पर उस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था. सिद्धू को 10 महीने की कैद हुई थी और वह 1 अप्रैल 2023 को पटियाला जेल से बाहर आए थे. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी जेल के चक्कर लगा चुके हैं. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान युवराज सिंह इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट पर थे. इस दौरान युजवेंद्र चहल पर युवराज सिंह ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिससे उस वर्ग के लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची थी. इसके बाद युवराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई थी. साल 2007 और 2011 का विश्व जिताने में युवराज का महत्वपूर्ण रोल रहा था. पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) को 2022 में एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि बाद में वे बेल पर रिहा कर दिए गए. कांबली ने मुंबई स्थित अपनी सोसायटी के गेट पर कार से टक्कर मार दी. इसी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था.