शिमरन हेटमायर ने की छक्कों की बारिश, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,ऐसी ताबड़तोड़ बैटिंग पहले नहीं देखी

शिमरन हेटमायर ने की छक्कों की बारिश, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,ऐसी ताबड़तोड़ बैटिंग पहले नहीं देखी

नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में चौकों-छक्कों की बारिश कोई नहीं बात नहीं. आईपीएल से लेकर कैरेबियन लीग में तो कई बार एक मैच में ही 40 से ज्यादा छक्के लग गए. लेकिन शिमरन हेटमायर ने छक्के लगाने का ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाया है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर ने गयाना अमेजन वारियर्स के लिए 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजन वारियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स के बीच रिकॉर्ड तोड़ मुकाबला हुआ. गयाना अमेजन वारियर्स ने इस मैच में 7 विकेट पर 266 रन बनाए. यह कैरेबियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स् की टीम 226 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. शिमरन हेटमायर ने इस मैच में 39 गेंद पर 91 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 11 छक्के लगाए पर चौका एक भी नहीं. इसके साथ ही हेटमायर ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं और चौका एक भी नहीं लगाया है. हेटमायर का स्ट्राइक रेट 233.33 रहा. शिमरन हेटमायर को इस पारी के दौरान अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और कीमो पॉल का अच्छा साथ मिला. गुरबाज ने 37 गेंद में छह छक्के और 4 चौके की मदद से 69 रन बनाए. कीमो पॉल ने 14 गेंद पर 38 रन की पारी खेली.

Leave a Reply

Required fields are marked *