फेस्टिव सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले तमाम टेक कंपनी अपने नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं. इसी क्रम में ब्यूटी और ऑडियो प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी डायसन ने भी फेस्टिव सीजन से पहले अपने 4 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है. डायसन के ये नए प्रोडक्ट्स ब्यूटी, ऑडियो और होम सीरीज में होंगे. जिसमें डायसन हेयर स्टाइलिंग के लिए डायसन एयरवेप मल्टी-स्टाइलर और ड्रायर, डायसन सुपरसोनिक हेयर ड्रायर लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी ने पहला Audio Only प्रोडक्ट ऑन ट्रैक हेडफोन और घर की सफाई के लिए डायसन वॉश वेट फ्लोर क्लीनर भी लॉन्च किया जाएगा. डायसन एयरवैप मल्टी-स्टाइलर डायसन एयरवैप मल्टी-स्टाइलर और ड्रायर, डायसन का पहला कनेक्टेड ब्यूटी प्रोडक्ट है. यह बिना बालों को नुकसान के एक बटन के पुश के साथ परफेक्ट कर्ल प्रोग्राम करता है. इस हेयरड्रायर को ब्लूटूथ से लैस किया है और आप अपने फोन से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. यूजर्स MyDyson ऐप पर अपने बालों के प्रोफाइल को पर्सनलाइज कर आसानी से कर्ल बना सकते हैं. कीमत की बात करें तो ये हेयर ड्रायर डायसन डेमो स्टोर्स और Dyson.in वेबसाइट पर 45,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. सुपरसोनिक हेयर ड्रायर डायसन सुपरसोनिक हेयर ड्रायर आपके बालों और स्कैल्प को ज्यादा गर्मी से बचाता है. इस सुपरसोनिक हेयर ड्रायर में नए न्यूरल सेंसर हैं, जो स्कैल्प के पास हवा और गर्मी को अपने आप कम कर देते हैं, जिससे जलन नहीं होती. यह ड्रायर बालों को तेज़ी से सुखाता है, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखता है कि ज्यादा गर्मी से बालों को नुकसान न हो. इसके साथ पांच अलग-अलग अटैचमेंट आते हैं, जिनसे आप अपने बालों को अलग-अलग स्टाइल दे सकते हैं. यह हेयर ड्रायर वेबसाइट Dyson.in पर 41,900 रुपये में उपलब्ध है. डायसन ऑनट्रैक हेडफोन डायसन ऑनट्रैक हेडफोन कंपनी का पहला Audio Only हेडफोन है, जिसमें अच्छी आवाज, बेहतरीन नॉइज़ कैंसलेशन और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है. ये हाई-फिडेलिटी ऑडियो, शानदार नॉइज़ कैंसिलेशन और 55 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आएगा. हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है. डायसन का चौथा प्रोडक्ट डायसन वॉश वेट फ्लोर क्लीनर है. यह प्रोडक्ट एक ही बार में गीले और सूखे, दोनों तरह के कचरे को साफ कर सकता है. ऐसे में आपको अलग-अलग झाड़ू-पोछा लगाने की जरूरत नहीं होगी. डायसन वॉश वेट फ्लोर क्लीनर में बड़ी पानी की टंकी है, जिससे आप एक बार में 3100 वर्ग फुट तक का फर्श साफ कर सकते हैं. साथ ही बार-बार पानी भरने की झंझट से मुक्ति मिलेगी. भारतीय यूजर्स अक्टूबर 2024 से Dyson.in और डायसन डेमो स्टोर्स पर इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं.